• img-fluid

    इंदौर के नए आधुनिक स्टेशन की आधारशिला कल रखेंगे पीएम

  • February 25, 2024

    एक साथ 554 रेलवे स्टेशनों के विकास का होगा श्रीगणेश

    इंदौर। इंदौर समेत देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट (redevelopment) की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 फऱवरी को वर्चुअली रखेंगे। इंदौर के लिए रेलवे ने 479 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत से नई आधुनिक डिजाइन वाली स्टेशन बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया है।


    स्टेशन रिडेवलपमेंट (station redevelopment) के अलावा देशभर के 1500 रेल ओवरब्रिज, अंडरब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण व शिलान्यास भी प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है। इस तरह एक ही दिन में रेलवे के 41000 करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात दी जा रही है। 2000 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय रेलवे गिनीज बुक आफ वल्र्ड रेकॉर्ड्स बनाने जा रहा है। इस अवसर पर सोमवार सुबह 11 बजे इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक पर भी कार्यक्रम होगा, जहां जनप्रतिनिधि और रेल अफसरों के साथ शहर के नागरिक शामिल होंगे।

    इंदौर के बाद उज्जैन की भी डिजाइन बदली
    रेल मंत्रालय ने इंदौर और उज्जैन रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के लिए पहले जो डिजाइन पहले तैयार करवाई थी, उसे हाल ही में बदल दिया गया है। पहले इंदौर की डिजाइन जहां राजवाड़ा से प्रेरित थी, वहीं अब इसे बदलकर सात मंजिला आधुनिक बिल्डिंग के रूप में बनाया जाएगा। इसी तरह उज्जैन रेलवे स्टेशन की डिजाइन पहले भगवान शिव की तीसरी आंख के रूप में तैयार करवाई गई थी, लेकिन अब इसे भी आधुनिक डिजाइन में बदल दिया गया है। दोनों शहरों के प्रोजेक्ट पहले 950 करोड़ रुपए के आसपास थे, लेकिन अब दोनों स्टेशन 500-500 करोड़ रुपए के भीतर तैयार किए जाएंगे। इस सब कसरत में सालभर का वक्त लग गया।

    Share:

    व्यापारी पर लोडिंग चढ़ी, परिवार ने की आंखें दान

    Sun Feb 25 , 2024
    पिछले महीने ही बहनों को शादी के बाद विदा किया था इन्दौर। ट्रांसपोर्ट (Transport) से बिल्टी लेकर एक्टिवा (Activa) से आ रहे एक साबुन व्यापारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। व्यापारी को पहले लोडिंग (Loading) ने टक्कर मारकर गिराया, फिर लोडिंग उस पर चढ़ गई। परिवार ने उसकी आंखें दान की है। 28 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved