नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। यह वर्ष 2021 में 11वीं बार होगा। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) हर माह के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम में संबोधित करते हैं।
यह मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम का 83वां एपिसोड होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर बात कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा कोरोना(corona) के नए स्वरूप अमिक्रॉन, जलवायु परिवर्तन(Climate change), वायु प्रदूषण(air pollution), रोजगार (employment) आदि विषयों पर बोल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के लिए आम लोग भी अपने सुझाव दे सकते हैं। पीएम मोदी ने स्वयं भी लोगों से अपने विचार और सुझाव देने की अपील की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि वे इस महीने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से संभावित विषयों पर सुझाव चाहते हैं। उन्होंने माई जीओवी, नमो ऐप पर सुझाव भेजने या अपने संदेश रिकॉर्ड कराने का आग्रह किया। वहीं लोग टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करके भी हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में अपना संदेश रिकॉर्ड कराया जा सकता था। फोन लाइन शुक्रवार तक ही खुली रहने वाली थीं। 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस से मिले लिंक से भी सीधे प्रधानमंत्री तक इस कार्यक्रम के लिए सुझाव भेजे जा सकते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में भी सुना जा सकता है।