• img-fluid

    प्रधानमंत्री 17 सितंबर को जारी करेंगे राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति : गोयल

  • September 14, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश भर में उत्पादों के निर्बाध आवागमन (seamless movement of products) को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति (National Logistics Policy) 17 सितंबर को जारी करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को व्यापार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसकी जानकारी दी।


    वाणिज्य मंत्री ने कहा कि इस नीति में प्रक्रियागत इंजीनियरिंग, डिजिटलीकरण और बहु-साधन परिवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान दिए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह कदम इस लिहाज से अहम है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों को प्रतिस्पर्द्धी बनाने में ऊंची लॉजिस्टिक लागत प्रतिकूल असर डालती है।

    वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इस क्षेत्र की हालत बेहतर होने से अप्रत्यक्ष लॉजिस्टिक लागत में 10 फीसदी की कमी आएगी, जिससे निर्यात में पांच से 8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। दरअसल देशभर में दस हजार से ज्यादा उत्पादों के लॉजिस्टिक कारोबार का आकार 160 अरब डॉलर है। इस क्षेत्र में 2.2 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बाजार ने समझी हिंदी की ताकत, हम भी समझें

    Wed Sep 14 , 2022
    – डॉ. अशोक कुमार भार्गव हिंदी दिवस (14 सितंबर) हमारी अपनी मातृभाषा, राष्ट्रभाषा और राजभाषा के प्रति निष्ठा, वचनबद्धता, ममत्व लगाव और भावनात्मक जुड़ाव प्रकट करने का अवसर है । यह हिंदी के प्रचार-प्रसार, विकास और विस्तार के लिए संकल्प लेने का दिवस भी है । विश्वभर में हिंदी के प्रति चेतना जागृत करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved