• img-fluid

    मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करंगे PM, 18 मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

  • December 12, 2021

    वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naarendra Modi) सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करेंगे। रिवर क्रूज पर 18 मुख्यमंत्रियों (chief ministers) के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे और वाराणसी के घाटों पर गंगा ‘आरती’ एवं जश्न देखेंगे। लोगों को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समर्पित करने के लिए सोमवार को आ रहे प्रधानमंत्री (Prime minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत के लिए बनारस की कला एवं सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली विशाल वॉल पेंटिंग बनाई गई हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर स्थल के पास कई इमारतों को रोशन किया गया है।

    PMO के मुताबिक प्रोजेक्ट के पहले चरण में 23 इमारतों का उद्घाटन किया जाएगा। ये इमारतें तीर्थयात्रियों (pilgrims)  को सुविधा केंद्र, वैदिक केंद्र, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम और फूड कोर्ट सहित कई सुविधाएं प्रदान करेंगी। ये प्रोजेक्ट लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला है, जबकि पहले यह परिसर लगभग 3,000 वर्ग फुट तक ही सीमित था। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बावजूद प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरा हो किया गया। करीब 339 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन मुख्य कार्यक्रम होगा।


    भारत और विदेश (India and abroad)  से बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने वाले प्राचीन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लोगों को समर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए रविवार देर रात तक निर्माण कर्मी पत्थरों को चमकाने में व्यस्त रहे, श्रमिकों ने मंदिर परिसरों को विशेषकर गेंदे के फूलों से सजाया और कर्मचारी ललिता घाट को तैयार करने के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने में जुटे रहे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर वाराणसी में पुलिस सुरक्षा (police protection)  बढ़ा दी गई है। ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ नामक उद्घाटन समारोह को लेकर उत्साह के कारण रविवार को गोदौलिया चौक के पास सड़कों पर ‘शिव बारात’ निकाली गई। इलाके में कई होटल मालिकों ने अपने होटल को रोशन किया है। एक होटल मालिक ने कहा, ‘यह काशी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हम भाग्यशाली हैं कि हम इसका हिस्सा हैं। ’ मंदिर स्थल पर भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (Shri Kashi Vishwanath Temple Trust) के कर्मचारी और अन्य कर्मी सोमवार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    Share:

    ज्यादा गर्म पानी पिने की आदत, सेहत को पहुंचा सकता है काफी नुकसान

    Mon Dec 13 , 2021
    ठंड के मौसम (cold weather) में ज्यादातर लोग पानी पीना (Drinking water)  कम कर देते हैं। वहीं कुछ लोग गुनगुना पानी (lukewarm water) पीने की आदत डाल लेते हैं। इसके अलावा हल्की जुकाम या गले में दर्द की वजह से भी व्यक्ति गर्म पानी का सेवन (person drinking hot water)  करता है। वैसे तो गर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved