img-fluid

प्रधानमंत्री कल पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

June 26, 2023

भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार, 27 जून को भोपाल प्रवास (Bhopal Travels) के दौरान यहां रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) से भारत (India) की स्वदेशी रूप से विकसित सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों (Indigenously Developed Semi-High Speed ​​Trains) के बेड़े को भौतिक और वर्चुअली रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें रानी कमलापति-इंदौर, रानी कमलापति-जबलपुर, रांची-पटना, मडगांव-मुंबई सीएसएमटी और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु के बीच भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

यह जानकारी रविवार को पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे रानी कमलापति एवं इंदौर स्टेशनों के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मध्यप्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों भोपाल और इंदौर के बीच रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा के अनुभव को हमेशा के लिए बदल देगा।


ठाकुर के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटक सेवा को 27 जून को 10.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। उद्घाटन के समय ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन संख्या 02912 के रूप में चलेगी और 14.18 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी। रास्ते में उद्घाटक ट्रेन भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए उद्घाटक यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे यात्रियों को टोपी और की-चेन जैसी यादगार वस्तुओं के साथ-साथ स्मारिका टिकट भी देगी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय सीहोर में स्कूली बच्चों के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और भाग्यशाली 50 छात्रों को नई शुरू की गई अद्भुत वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस दिन की यादों को संजोने के लिए उनके बीच विशेष रूप से डिजाइन की गई पानी की बोतलें और टोपियां वितरित की जाएंगी। मनोरंजन की दृष्टि से बच्चों को व्यस्त रखने के लिए लूडो जैसे बोर्ड गेम की भी व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि यह ट्रेन यात्रियों को विश्वस्तरीय आराम और सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्नत अत्याधुनिक सस्पेंशन प्रणाली यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा और बेहतर सवारी का आराम सुनिश्चित करती है। रिक्लाइनिंग सीटें, यात्रियों की जानकारी और सूचना प्रदान करने वाली स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, जैव-शौचालय, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार, दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाएं आदि कुछ प्रभावशाली सुविधाएं हैं जो यह ट्रेन प्रदान करती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस में कई उन्नत संरक्षा उपाय भी शामिल हैं। यह स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली कवच से सुसज्जित है। इस तकनीक को मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है, जिसके कारण इसकी लागत बहुत कम है। ट्रेन को पावर कारों को छोड़कर और उन्नत पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लगभग 30 फीसदी बिजली की बचत करके भारतीय रेल के हरित पदचिह्न को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित संचालन 28 जून से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस इंदौर से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और 09.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस भोपाल से 19.25 बजे रवाना होगी और 22.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 20911 के लिए बुकिंग 26 जून, 2023 को पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

Share:

पूरे मध्य प्रदेश में छाया मानसून, भोपाल समेत कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश

Mon Jun 26 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मानसून (monsoon) ने 24 घंटे में ही पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को कवर कर लिया है। रविवार दोपहर बाद भोपाल (Bhopal) में तेज बारिश (heavy rain) शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही। इससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी (water flooded streets) भर गया। जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, गुना, खजुराहो, रायसेन, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved