डेस्क: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा से फिल्म अभिनेता राज बब्बर उतारा है. इंडिया एलायंस को उम्मीद है कि वो इस बार गुरुग्राम में जीत हासिल कर पाएंगे. इस बीच राज बब्बर ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर वोटो का ध्रुवीकरण का आरोप लगाया.
राज बब्बर अपनी रैलियों में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, आप दूरदराज के लोगों से अगर पूछेंगे तो उन्हें यहां के संसद का चहेरा भी पता नहीं होगा. क्या गुरुग्राम में भी वोटो का ध्रुवीकरण हो रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘कोई भी ध्रुवीकरण नहीं होगा. यहां के जनता अपने मुद्दों पर अपने सांसद का चुनाव कर रही है.’
बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करने का दावा कर रही है. इस पर उन्होंने कहा, ‘उन्हें कम से कम अपने आकंड़ों को सही करना चाहिए. 400 का एक नारा है, एक सपना है, जो किसी भी हालात में पूरा नहीं होगा.’ उन्होंने आगे कहा, आप पार्टी के जुड़ने से उन्हें फायदा मिलेगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल बड़े नेता हैं.
प्रधानमंत्री मोदी लगातार अपनी रैलियों में कह रहे हैं कि राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दोनों से हार रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को अब किसी भी धोखे में नहीं रहना चाहिए और सच्चाई को देखना चाहिए. वो जितनी जल्दी सच्चाई समझ जाएंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved