• img-fluid

    पीएम शहबाज शरीफ की इमरान को चेतावनी- गृह युद्ध भड़काने की रच रहे साजिश, हम उन्हें हिटलर नहीं बनने देंगे

  • May 09, 2022

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर देश में गृहयुद्ध छेड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पीएम शरीफ ने रविवार को कहा कि इमरान खान का एबटाबाद में दिया गया भाषण पाकिस्तान के खिलाफ षड्यंत्र है।

    जियो न्यूज के अनुसार शहबाज शरीफ ने खान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के 22 करोड़ लोग, देश का संविधान और राष्ट्रीय संस्थान एक व्यक्ति के अहंकार के गुलाम नहीं हैं। इमरान नियाजी देश के लोगों को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें पाकिस्तान का हिटलर नहीं बनने देंगे। पाक पीएम ने कहा कि इमरान नियाजी काफी झूठ बोल चुके हैं, लेकिन अब उन्हें सचाई का सामना करना पड़ेगा।


    इमरान की तुलना मीर जाफर व मीर सादिक से की
    शहबाज ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ कहानियां गढ़ने वाले असली मीर जाफर और मीर सादिक थे। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम शरीफ ने इमरान खान की तुलना आज के मीर जाफर और मीर सादिक से की, जो पाकिस्तान को लीबिया और इराक जैसा बनाना चाहते हैं। मीर सादिक मैसूर के टीपू सुल्तान के मंत्री थे। 1798-99 में चौथे एंग्लो-मैसूर युद्ध में, उन्होंने श्रीरंगपट्टनम की घेराबंदी के दौरान टीपू सुल्तान को धोखा दिया, जिससे अंग्रेजों की जीत का रास्ता साफ हुआ था। इसी तरह मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दोला के अधीन बंगाल सेना के कमांडर थे, उन्होंने प्लासी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों का साथ देकर नवाब को धोखा दिया और भारत में अंग्रेजों के राज का रास्ता साफ किया था।

    इमरान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी
    पाक पीएम ने कहा कि इमरान उसी हाथ को काट रहे हैं, जिससे उनका पेट भरता है। एबटाबाद की एक रैली में इमरान द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान, देश के संस्थान व संविधान को आज चुनौती दी गई है, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम न केवल राजनीतिक साजिश कर रहे हैं, बल्कि वे देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। पहले उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को डुबोया और अब वह गृह युद्ध भड़काने की साजिश रच रहे हैं।

    Share:

    ताइवान की मदद न कर सके अमेरिका और जापान, चीन ने समंदर में तैनात किया जंगी जहाज लियाओनिंग

    Mon May 9 , 2022
    नई दिल्‍ली । चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच जारी तनातनी के बीच चीन का एक एयरक्राप्ट कैरियर लियाओनिंग (aircraft carrier liaoning) फिलीपींस सी में बीते एक हफ्ते से अभ्यास में जुटा है. चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख के मुताबिक एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग ताइवान (Taiwan) की पूर्वी दिशा में अभ्यास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved