img-fluid

PM ऋषि सुनक ब्रिटेन में सिगरेट पर लगा सकते हैं बैन, जानें क्या है सरकार की योजना

  • September 23, 2023

    नई दिल्ली। ब्रिटेन में अब सिगरेट पर बैन लग सकता है। सरकारी सूत्रों के हवाले से द गार्जियन ने बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ऐसे तरीके पेश करने पर विचार कर रहे हैं, जिसके चलते आने वाली पीढ़ी कभी भी सिगरेट नहीं खरीद सकेगी। रिपोर्ट के मुताबिक सुनक न्यूजीलैंड में पिछले वर्ष जारी कानूनों के तर्ज पर धूम्रपान विरोधी ऐसे उपायों पर विचार कर रहे हैं, जिसमें 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध शामिल है।

    द गार्जियन ने शुक्रवार को सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सनक ऐसे उपाय पेश करने पर विचार कर रहे हैं जो अगली पीढ़ी को सिगरेट खरीदने से रोक देंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनक न्यूजीलैंड में पिछले साल घोषित कानूनों के समान धूम्रपान विरोधी उपायों पर विचार कर रहे हैं , जिसमें 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध शामिल है।


    2030 है लक्ष्य
    ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को ईमेल के जवाब में कहा कि हम अधिक लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं, यही कारण है कि हमने धूम्रपान की दरों को कम करने के लिए पहले ही कदम उठाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन उपायों में मुफ्त वेप किट, गर्भवती महिलाओं को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वाउचर योजना और अनिवार्य सिगरेट पैक डालने पर परामर्श शामिल है।

    मई में की थी घोषणा
    रिपोर्ट में कहा गया है कि विचाराधीन नीतियां अगले साल के संभावित चुनाव से पहले सुनक की टीम की नई उपभोक्ता-केंद्रित मुहिम का हिस्सा हैं। ब्रिटेन ने मई में घोषणा की थी कि वह ई-सिगरेट पर रोक लगाते हुए उस खामी को बंद कर देगा, जिसके तहत खुदरा विक्रेता बच्चों को वेप्स के मुफ्त सैंपल्स दे सकते हैं। जुलाई में इंग्लैंड और वेल्स की अलग-अलग परिषदों ने सरकार से पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों आधारों पर 2024 तक एकल-उपयोग वेप्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।

    Share:

    Parineeti Raghav Wedding: कब-कहां होगी परिणीति-राघव की शादी, जानें 17 सवालों के जवाब

    Sat Sep 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । इन दिनों हर जगह परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra and Raghav Chadha)की शादी का शोर है. कपल के चाहने वाले बिग फैट इंडियन वेडिंग (Big Fat Indian Wedding)पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. फैंस राघव-परिणीति (Raghav-Parineeti)की शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट जानना चाहते हैं. हम जानते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved