img-fluid

PM ने क्रिकेट जीत और वैक्सीन लैंडमार्क के लिए टीम इंडिया की सराहना की

September 07, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में एक बार फिर रिकॉर्ड कोरोना रोधी टीकाकरण और क्रिकेट के मैदान में भारत की जीत के लिए टीम इंडिया की सराहना की है।

आज, भारत ने एक बार फिर, पिछले 11 दिनों में तीसरी बार, एक करोड़ से अधिक कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक दीं। उधर, क्रिकेट में भारतीय टीम ने आज ओवल में इंग्लैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ओवल के मैदान पर 50 साल बाद भारत ने जीत दर्ज की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, “टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट पिच पर (फिर से) शानदार दिन। हमेशा की तरह टीम इंडिया की जीत।”


उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट को टीम इंडिया ने 157 रन से जीत लिया है। मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी मेजबान टीम महज 210 पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। पिछले 11 दिनों में यह तीसरा मौका है, जब देश में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। देश में अब तक 69.68 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

देश को आगे बढ़ाने के लिए सबको साथ चलना होगा : सरसंघचालक

Tue Sep 7 , 2021
मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat) ने सोमवार को कहा कि हमारे एकता का आधार हमारी मातृभूमि और गौरवशाली परम्परा है। भारत में रहने वाले हिन्दू और मुस्लिमों के पूर्वज समान हैं। हमारी दृष्टि से हिन्दू शब्द मातृभूमि, पूर्वज एवं भारतीय संस्कृति की विरासत को दर्शाता है। ग्लोबल स्ट्रेटेजिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved