• img-fluid

    किऱण रिजिजू से कानून मंत्रालय वापस लेकर अर्जुन राम मेघवाल को सौंपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

  • May 18, 2023


    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को किऱण रिजिजू से (From Kiren Rijiju) कानून मंत्रालय (Law Ministry) वापस लेकर (Withdraws) अर्जुनराम मेघवाल को (To Arjun Ram Meghwal) सौंपा (Assigned) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव करते हुए किऱण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


    बताया जा रहा है कि न्यायपालिका से लगातार टकराव की मुद्रा में रहने के कारण किऱण रिजिजू से कानून मंत्रालय छीना गया है। चुनावी वर्ष में सरकार न्यायपालिका से टकराव नहीं चाहती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी कैबिनेट में इस बदलाव को मंजूरी दे दी है। रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें उनके मौजूदा मंत्रालय के साथ-साथ कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

    कानून मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री किऱण रिजिजू ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और अन्य सभी न्यायाधीशों के साथ-साथ उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों एवं न्यायाधीशों, निचली न्यायपालिका और सभी लॉ ऑफिसर्स को धन्यवाद दिया है। उन्होंने जजों को धन्यवाद कहते हुए आगे कहा, मैं भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, सर्वोच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों, निचली न्यायपालिका और सभी लॉ ऑफिसर्स को न्याय को सुनिश्चित करने और हमारे नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने में भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।

    मंत्रालय बदले जाने के बाद केंद्रीय मंत्री किऱण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री के रूप में सेवा करना उनके लिए सौभाग्य और सम्मान की बात रही।” रिजिजू ने अपने पुराने जोश के साथ ही नए मंत्रालय में भी काम करने की बात कहते हुए आगे कहा कि वह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को उसी जोश के साथ पूरा करने के लिए तत्पर हैं, जिसे उन्होंने भाजपा के एक विनम्र कार्यकर्ता के रूप में आत्मसात किया है।

    Share:

    मुंबई आतंकवादी हमलों में संलिप्त तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी अमेरिकी अदालत ने

    Thu May 18 , 2023
    न्यूयॉर्क । अमेरिकी अदालत (US Court) ने पाकिस्तानी-कनाडाई व्यवसायी (Pakistani-Canadian Businessman) तहव्वुर राणा के (Tahawwur Rana’s) भारत प्रत्यर्पण (Extradition to India) को मंजूरी दे दी (Approved) । 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी संलिप्तता के लिए उसकी तलाश की जा रही है। कहा जाता है कि वह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसएसआई) से जुड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved