img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे वाराणसी, दौरे से पहले लगे उनके 10 हाथों वाले पोस्टर, बताया युगपुरुष और शिवभक्त

October 20, 2024

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले उनके संसदीय क्षेत्र में 10 हाथ वाले पोस्टर (Poster) लगाये गये हैं, जिसमें मोदी सरकार के कार्यकाल की अलग-अलग योजनाओं को हाइलाइट किया गया है. पोस्टर में पीएम मोदी को युगपुरुष और शिवभक्त दिखाया गया है.

बता दें कि पीएम मोदी आज वाराणसी में 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी से 23 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करने वाले हैं.


सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
अपने कार्यक्रम को लेकर खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है,’बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सहित देशभर के अपने भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में 20 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के अलावा कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा.’

पीएम मोदी के हाथों में क्या?

1. स्वच्छ भारत अभियान: एक हाथ में झाड़ू है, जो पूरे देश में स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान का प्रतिनिधित्व करती है.

2. अयोध्या का राम मंदिर: दूसरा हाथ राम मंदिर के चल रहे निर्माण का प्रतीक है, जो एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक मील का पत्थर है.

3. डिजिटल उन्नति: एक हाथ में दिखाया गया UPI ऐप कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल भुगतान की दिशा में कदम बढ़ाता है.

4. मेक इन इंडिया: इसे शामिल करने से पीएम मोदी के विनिर्माण को बढ़ावा देने और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया गया है.

5. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: एक हाथ बालिकाओं के कल्याण और शिक्षा की वकालत करता है, जो लैंगिक समानता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.

Share:

मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मचा बवाल, लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

Sun Oct 20 , 2024
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Posts) को लेकर बवाल मच गया है. जिले के बुढाना क्षेत्र में की गई इस पोस्ट के विरोध में शनिवार देर रात मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. विरोध बढ़ने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved