नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री (Former PM) भारत रत्न राजीव गांधी (Bharat Ratna Rajiv Gandhi) को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर (On the 32nd Death Anniversary) जापान से ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी (Tweeted Tribute from Japan) । जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा पर गए मोदी ने एक ट्वीट में कहा, मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि दी। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था और उन्होंने चार बार उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। भारत रत्न राजीव गांधी ने 1984 से 1989 तक भारत के छठे प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने 1984 में अपनी मां, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पद ग्रहण किया था।
21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के आत्मघाती हमलावरों ने राजीव गांधी की हत्या कर दी। यमुना नदी के तट पर स्थित वीर भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी पुण्यतिथि को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे जो महज 40 साल की उम्र में सत्ता में आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved