नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त (12th Installment) जारी की (Released) । इस मौके पर पीएम मोदी ने 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों एवं भारतीय जन उर्वरक परियोजना – एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ किया।
समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 600 से ज्यादा पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हो रही है, ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीदी-बिक्री का केंद्र नहीं, बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र है । उन्होंने कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी की गई है।
मोदी ने कहा कि हमने यूरिया की शत-प्रतिशत नीम कोटिंग करके उसकी कालाबाजारी रुकवाई। हमने बरसों से बंद पड़े देश के छह सबसे बड़े यूरिया कारखानों को फिर से शुरू करने के लिए मेहनत की । यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भारत अब तेजी से लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved