img-fluid

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की मध्यप्रदेश के लैंड डिजिटाइजेशन मॉडल की तारीफ

October 06, 2021

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि मध्यप्रदेश गजब है और देश का गौरव भी, साथ ही मध्यप्रदेश (MP) में गति भी है और विकास की ललक भी। यहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  के नेतृत्व में प्रदेश की जनता के हित में योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए दिन-रात एक कर बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। यह जब-जब मैं देखता हूँ मुझे बहुत आनंद आता है। मध्यप्रदेश ने खास अंदाज में स्वामित्व योजना में भी बेहतर काम किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लैंड डिजिटाइजेशन (Madhya Pradesh Land Digitization) के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर अग्रणी बनकर उभरा है।


“एमपी है तो गजब है। एमपी देश का गौरव भी है।

एमपी में गति भी है और विकास की ललक भी है।

लोगों के हित में कोई योजना बनते ही मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उस योजना को

जमीन पर उतारने दिन रात एक कर दिया जाता है ये

जब जब में देखता हूं मुझे बहुत आनंद आता है”

-श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री मोदी आज स्वामित्व योजना में मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 3 हजार गाँव के एक लाख 71 हजार ग्रामीणों को वर्चुअली अधिकार अभिलेखों का वितरण कर संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की। हरदा जिला मुख्यालय पर आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रियों सहित मध्यप्रदेश के मंत्री भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकार अभिलेखों का वितरण कर हरदा, डिंडौरी और सीहोर जिले के अधिकार अभिलेख प्राप्त हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

गाँवों को आर्थिक मजबूती देगी स्वामित्व योजना

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मुझे संतोष है कि मध्यप्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना कागज आसानी से मिल रहा है। नागरिकों को आबादी की भूमि पर मालिकाना हक देकर उन्हें सशक्त और आत्म-निर्भर बनाया जा रहा है। मेरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश में जल्द ही सभी गाँवों में अधिकार अभिलेख मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गाँव में बसती है। भारत के गाँवों की जो ताकत है वह गाँव के लोगों की जमीन है। उसका उपयोग लोग अपने विकास में नहीं कर पाते हैं। विवाद, लड़ाई-झगड़े और न जाने कितनी मुश्किलें उन्हें झेलना पड़ती हैं। गांधी जी ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की थी। इस क्षेत्र में सुधार हमारी जिम्मेदारी बनती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तभी इस पर काम शुरू कर दिया था। किसी भी कार्य के लिए यदि सही प्रयास किया जाए तो सब कुछ सार्थक होता है। स्वामित्व योजना के जो लाभ आज दिख रहे हैं, वह देश के बहुत बड़े अभियान का हिस्सा है। यह गाँवों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी गाँवों में शीघ्र ही अधिकार अभिलेख मिल जायेंगे। अनेक तरह के भूमि विवादों से मुक्ति मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वे गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में इस महत्वपूर्ण कार्य को प्रारंभ कर चुके हैं। इसलिए इस योजना के वास्तविक लाभ से परिचित हैं। किसी भी देश में नागरिकों के पास संपत्ति के कागजात होना ही चाहिए। पी.एम. स्वामित्व योजना जन-भागीदारी से सफलता प्राप्त करेगी।

ग्रामों की आर्थिक मजबूती की ठोस योजना

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने सबसे पहले गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जनसेवा की नई शुरूआत की थी। शिवराज जी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में टेक्नालॉजी के उपयोग के साथ कार्य हो रहे हैं। स्वामित्व योजना के लाभ, जो आज दिखाई दे रहे हैं, वे एक बड़े राष्ट्रीय अभियान का ही हिस्सा है। ग्रामों की आर्थिक मजबूती के लिये यह ठोस योजना है। गृह निर्माण के लिये ऋण की प्राप्ति भी इससे आसान हो जाएगी। बैंकिंग व्यवस्था का लाभ जरूरतमंद लोगों को आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

किसानों को मिले क्रेडिट कार्ड, 80 करोड़ को मिला मुफ्त अनाज

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि किसान क्रेडिट योजना ने किसानों को राहत पहुँचाई है। दो करोड़ से अधिक किसानों को बैंक से बिना गारंटी के ऋण की राह आसान हुई है। करीब 15 लाख करोड़ रूपये की राशि मुद्रा योजना के माध्यम से पहुँची है। इसी तरह करीब 8 करोड़ बहनें स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हैं, इन्हें जन-धन खाते से भी लाभ मिला है। अब महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण में दोगुनी राशि प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में काफी मुश्किलें भी आईं। सरकार ने 80 करोड़ नागरिकों के लिये नि:शुल्क अनाज की जो व्यवस्था की, उसमें मध्यप्रदेश के किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। आयुष्मान भारत योजना ने भी महिला, बच्चों और गरीबों को रोगों से बचाने और उनकी परिश्रम की पूंजी बचाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कल से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है, सभी नागरिकों को इसके लिये बधाई देता हूँ।

जब गाँव वालों ने ड्रोन को समझा मिनी हेलीकॉप्टर

संवाद के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी को हरदा जिले के ग्राम हड़िया निवासी पवन कुमार ने बताया कि गाँव में जब ड्रोन आया था, तो लोग आश्चर्यचकित रह गये थे। गाँव वालों ने इसका नाम छोटा हेलीकॉप्टर रख दिया था। बाद में इस ड्रोन की उपयोगिता की जानकारी मिली। पवन की इस बात को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उत्सुकता के साथ सुना और पूछा कि आपको कार्ड प्राप्त होने में कोई दिक्कत तो नहीं आई। पवन ने बताया कि उसे बिना समस्या के कार्ड मिल गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रयास यह है कि देश में अधिक से अधिक लोगों को इस टेक्नालॉजी का लाभ मिले, लोगों का कारोबार बढ़कर दोगुना हो जाए।

गाँव के पटवारी पर है भरोसा

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डिंडौरी जिले के हितग्राही श्री प्रेमसिंह को स्वामित्व योजना का कार्ड और मालिकाना हक के कागजात मिलने पर बधाई दी। उन्होंने हितग्राही से ग्राम की आबादी और योजना के फायदों के संबंध में चर्चा की। श्री प्रेमसिंह ने बताया कि पूरे गाँव को योजना की विशेषताएँ मालूम हैं। ग्रामवासियों को पटवारी पर भी पूरा भरोसा है। किसी कार्य में गड़बड़ नहीं हुई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सीहोर जिले की हितग्राही विनीता बाई से संवाद करते हुए योजना के लाभ के संबंध में पूछा। सुश्री विनीता ने बताया कि अब वह भूमि-स्वामी बन गयी हैं। प्रधानमंत्री ने विनीता बाई से कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों का भला करेगी। किसी भी कचहरी में सबसे अधिक केस जमीन से संबंधित आते हैं, जो इस योजना से खत्म हो जाएंगे।

आज का दिन ऐतिहासिक है – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आज के दिन ही श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में 20 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख प्रदान किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में एक करोड़ 23 लाख लोग संचार के विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम को लाइव देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व में बढ़ा है। उनके कार्यकाल में देश की करोड़ों महिलाओं को उज्जवला योजना के माध्यम से चूल्हे के धुएँ से मुक्ति मिली है। जन-धन योजना से देश में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खोले गये हैं और मुद्रा योजना के तहत 29 करोड़ लोगों को व्यवसाय स्थापित करने के लिये बिना गारंटी के बैंक से ऋण दिलाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश में स्वामित्व योजना लागू होने से जहाँ ग्रामीणों को भूमि के अभिलेख उपलब्ध होंगे, वहीं इन अभिलेखों के आधार पर अब ग्रामीणजन बैंक से घर बनाने या दुकान खोलने के लिये ऋण भी ले सकेंगे।

सौर ऊर्जा से रौशन हुए 380 आँगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा जिले में सौर ऊर्जा से रौशन हुए 380 आँगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने हरदा प्रशासन के इस नवाचार की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा जिले की “विकास गाथा” पुस्तिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बॉस मिशन के अंतर्गत तीन हितग्राहियों श्री पवन कुमार भायरे निवासी सिराली, श्री गजराज सिंह निवासी लौरा तथा श्री प्रेमनारायण रायखेरे निवासी सनगाव बाँस पौधे की अनुदान राशि का वितरण किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री और किसानों ने मुख्यमंत्री को कृषि यंत्र हल भेंट किया।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण सम्पति धारकों की जिस सम्पत्ति का मूल्य अभी सरकारी अभिलेख में शून्य था, वह लाखों में हो जायेगा और छोटी से छोटी सम्पत्ति के धारक ग्रामीण स्वामित्व योजना के माध्यम से लोग लखपति बन जायेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को अभी तक उनकी सम्पत्ति पर बैंक ऋण नहीं देती थी। इस योजना के लागू हो जाने से अब ग्रामीणों को बैंक से सम्पत्ति पर ऋण व जमानत की सुविधा मिलने लगेगी। स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को सही मायने में अब आर्थिक आजादी मिलेगी।

प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आबादी सर्वे से ग्रामीणों को उनकी सम्पत्ति के अधिकार अभिलेख उपलब्ध हो जायेंगे। साथ ही प्रत्येक सम्पति धारक को सम्पत्ति का स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिल जायेगा। स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिलने से इस सम्पति पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा तथा सम्पत्तियों के पारिवारिक विभाजन व सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया भी आसान हो जायेगी।

हरदा जिले के प्रभारी एव जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, सांसद श्री दुर्गादास उइके सहित विधायक सहित अन्य बड़ी संख्या में नागरिक भी मौजूद थे।

Share:

पति-पत्नी की हत्या करने वाले आरोपियों को दोहरा आजीवन कारावास

Wed Oct 6 , 2021
मुरैना। पति-पत्नी का अपहरण (husband and wife kidnapping) कर नृसंस हत्या करने वाले चारों आरोपियों को दोहरा आजीवन कारावास तथा पांच-पांच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। यह फैसला सबलगढ़ न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार गोयल (Additional Sessions Judge Rakesh Kumar Goel) द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved