• img-fluid

    पीएम नरेंद्र मोदी ने की भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ, चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए किया प्रोत्साहित

  • July 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं (Party workers) से मुलाकात की और चुनाव (Election) के दौरान उनके प्रयासों और कार्यों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

    सूत्रों ने बताया कि मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के काम की सराहना की और बीते दशकों में पार्टी की सफल यात्रा के बारे में बात की। संबोधन के बाद पीएम मोदी ने पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, जो चुनाव के काम में दिन-रात जुटे थे। इसमें चपरासी से लेकर क्लर्क समेत कई कर्मचारी शामिल थे। ये लोग लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।


    भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर कहा, “आज, प्रधानमंत्री मोदी हमारे कर्मचारियों से मिलने भाजपा मुख्यालय आए, जिनमें से कई दशकों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी को 2 सीटों से 303 तक बढ़ते देखा है, जब हमारे पास सिर्फ एक एंबेसडर कार थी और अब गाड़ियों का एक बेड़ा है।”

    मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को पहचानना उनके लिए एक भावनात्मक क्षण था। इससे पहले, भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मोदी का स्वागत किया। उन्होंने 2019 की चुनावी जीत के बाद भी इसी तरह पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात की थी और उनसे संवाद किया था।

    गौरतलब है कि यह बैठक उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की खबरों के बीच हो रही है। राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की हो। इस साल उन्होंने अप्रैल में उत्तर प्रदेश और मार्च महीने में केरल राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की थी।

    Share:

    IND vs SL: हार्दिक पांड्या vs सूर्यकुमार यादवः कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड के मामले में कौन आगे? देखें स्टैट्स

    Fri Jul 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tours)के लिए गुरुवार को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान (Indian squad announced)हो गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बाद टीम इंडिया (Team India)का नया टी20 कप्तान(New T20 captain) कौन बनेगा? इस सस्पेंस से आज पर्दा उठ गया है। बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved