नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को गुजरात के गांधी नगर में (In Gandhi Nagar, Gujarat) डिफेंस एक्सपो (Defense Expo) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस दौरान पीएम मोदी ने 52 विंग वायु सेना स्टेशन (52 Wing Air Force Station) डीसा (Deesa) की आधारशिला भी रखी (Also Laid the Foundation Stone) । डिफेंस एक्सपो उद्घाटन के समय पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा कि डिफेंस एक्सपो 2022 न्यू इंडिया की भव्य तस्वीर दिखा रहा है। उन्होंने कहा इसमें राज्यों की भागीदारी, देश का विकास, युवा शक्ति, युवा साहस और युवा क्षमताएं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहले भी डिफेंस एक्सपो होते थे, लेकिन डेफएक्सपो 22 अभूतपूर्व है। यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर रक्षा क्षेत्र में तेजी से बढ़ते भारत की उत्पादन क्षमताओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये देश का ऐसा पहला डिफेंसएक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही हिस्सा ले रही हैं। ये डिफेंस एक्सपो केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरणों के लिए ही है। अब तक हम जिन हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हुआ करते थे वो हमें अब अपने देश में ही मिलेंगे वो भी खुद के बनाए हुए। डेफ एक्सपो 22 का ये आयोजन नए भारत की भव्य तस्वीर रेखांकित कर रहा है जिसका हमने अमृतकाल में संकल्प लिया है। इसमें भारत के साथ-साथ विश्व के लिए भी उम्मीदें हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया। आज के दिन हमारी सेनाओं की अपेक्षा पूरी हो रही है। अब ये क्षेत्र देश की सुरक्षा का प्रभावी केंद्र बनेगा। पीएम ने आगे कहा कि देश के अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो ने एक नए भविष्य की जोरदार शुरुआत की है जिसके बाद कुछ देशों को असुविधा भी हुई है, लेकिन कई देश हमारी इस उपलब्धि पर सकारात्मक मानसिकता के साथ हमारे साथ आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved