गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एम्स गुवाहाटी (AIIMS Guwahati) और 3 नए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल्स (3 New Medical College Hospitals) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 में पीएम मोदी ने रखी थी और इसे 1,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय का उद्घाटन भी किया।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, “बिहू मनाने के लिए मैं असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से स्वागत करता हूं।”
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज उत्तर पूर्व को अपना पहला एम्स और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। आईआईटी-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है। असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है। हमने बीते वर्षों में 15 नए एम्स पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है। एम्स गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है।
मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा आज कल नई बीमारी देखने को मिल रही है। मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है। वह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता । श्रेय के भूखे लोगों और जनता की राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।
इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा मैं असम के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड तैयार किए हैं और अगले डेढ़ महिने में 3.3 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर देगें। इसकी मदद से हर व्यक्ति प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक बिना पैसे में एम्स, सरकारी मेडिकल कॉलेज या प्रावईवेट अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ले सका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया पहले उत्तर पूर्व के लोगों को दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता था जिससे उनका सफर पीड़ा से भर जाता था। अब उनकी यह पीड़ादायक यात्रा खत्म हो चुकी है। आज गुवाहटी एम्स के साथ गुवाहाटी को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved