img-fluid

PM मोदी ने भोपाल में की विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक, जाने किन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • February 24, 2025

    भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंचे। पीएम मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (Kushabhau Thackeray Auditorium) में मंत्रियों, भाजपा विधायकों (BJP MLA), सांसदों (MP) और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक (Important Meeting) की। बैठक में राज्य सरकार के सारे मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हालांकि केंद्रीय कृषि मंत्री और सूबे के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान बैठक में मौजूद नहीं थे। वह बिहार दौरे पर हैं।

    बताया जाता है कि यह बैठक दो से ढाई घंटे तक चली। इसमें चुनिंदा नेता ही शामिल हुए। बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं को पास जारी किए गए थे। बिना पास के किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को इस बैठक में एंट्री नहीं दी गई। सूत्रों की मानें तो बैठक में विकास कार्यों के साथ ही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 पर भी चर्चा हुई।


    सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विकास के मुद्दे पर बातचीत की गई। प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में बैठक के लिए पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उनका स्वागत किया।

    पीएम मोदी भोपाल में ही राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे। पीएम मोदी सोमवार 24 फरवरी को सुबह भोपाल में ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे। समिट के समापन समारोह के मौके पर 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे।

    24-25 फरवरी को भोपाल में पहली बार आयोजित होने वाला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को 2 दिवसीय इस समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली इस समिट में देश-विदेश से निवेशक, उद्योगपति, प्रवासी भारतीय पहुंचे हैं। इस समिट को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे। वह मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण करेंगे।

    Share:

    हिंदू छात्रों ने होली मनाई तो तिलमिलाई पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

    Mon Feb 24 , 2025
    नई दिल्ली । पाकिस्तान(Pakistan) के सिंध प्रांत के कराची शहर(karachi city) में स्थित एक प्रमुख निजी विश्वविद्यालय(private university) को अपने परिसर में होली का त्योहार(holi festival) मनाने पर छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम को परिसर के नियमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved