नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों (Stranded Indians in Sudan) की स्थिति की समीक्षा के लिए (To Review the Situation) एक उच्चस्तरीय बैठक की (Holds A High-Level Meeting) ।
सूडान के लगातार चिंताजनक होते जा रहे हालात के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय कई स्तरों पर लगातार प्रयास कर रहा है। इस उच्चस्तरीय बैठक में सूडान के हालात और भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों और उठाए जा रहे तमाम कदमों की समीक्षा की गई ।
दरअसल, भारत अपने नागरिकों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तैयार है लेकिन इस बारे में फैसला स्थानीय हालात को देखने और वहां फंसे भारतीयों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved