img-fluid

90वीं इंटरपोल महासभा का शुभारंभ किया पीएम नरेन्द्र मोदी ने

October 18, 2022


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नई दिल्ली में आयोजित (Held in New Delhi) 90वीं इंटरपोल महासभा (90th Interpol General Assembly) का शुभारंभ किया (Inaugurated) । इस मौके पर मोदी ने कहा कि इंटरपोल एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब पहुंच रहा है।


यह दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए सार्वभौमिक सहयोग का आह्वान है। भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है । उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में बहादुर लोगों को भेजने में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है। अपनी आजादी से पहले भी, हमने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए बलिदान दिया है। भारतीय पुलिस बल 900 से अधिक राष्ट्रीय और 10,000 राज्य कानूनों को लागू करता है ।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है और ये हमारे लोगों, संस्कृति और उपलब्धि का उत्सव है। ये समय हमें पीछे देखने का है कि हम कहां से आए और आगे देखने का है कि हम कहां तक जाएंगे ।

Share:

27 साल बाद इन राशियों पर पड़ेगा ग्रहण का प्रभाव

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली। इस बार दीपावली (Diwali) के अगले दिन अमावस्या और सूर्यग्रहण (new moon and solar eclipse) होने के कारण मंगलवार 25 अक्तूबर को कोई त्योहार नहीं मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों (astrologers) के अनुसार, ऐसा संयोग 27 साल बाद देखने को मिल रहा है। यह ग्रहण भारतवर्ष (Bharatvarsh) सहित मध्य पूर्व, पश्चिम एशिया आदि स्थानों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved