img-fluid

एलन मस्क से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

  • April 18, 2025


    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने एलन मस्क से (With Elon Musk) विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की (Discussed various Issues) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ फोन पर बातचीत की । दोनों नेताओं ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ाने के बारे में चर्चा की।


    पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान उठे विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बातचीत की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

    यह बातचीत मस्क की कंपनियों – [विशेष रूप से टेस्ला और स्टारलिंक] – की भारतीय बाजार में बढ़ती दिलचस्पी के बीच हुई है। टेस्ला देश में मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है, वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने मार्च में भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की थी। टेलीकॉम टाइकून सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ इसी तरह की साझेदारी की है।

    प्रधानमंत्री मोदी और मस्क की इससे पहले फरवरी में पीएम मोदी की अमेरिका की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान मुलाकात हुई थी। दोनों ने इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे उभरते क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग के बारे में आशा व्यक्त की थी। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने एलन मस्क के तीन बच्चों को किताबें भेंट कीं। उन्होंने उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर की ‘द क्रिसेंट मून’, ‘द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन’ और पंडित विष्णु शर्मा की ‘पंचतंत्र’ किताब भेंट कीं। प्रधानमंत्री ने बाद में बच्चों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे किताबें पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे।

    Share:

    Shrine near the bungalows of ministers and IAS officers in Bhopal, Hindu organization said - this is 'land jihad'

    Fri Apr 18 , 2025
    Bhopal: A shrine built in the courtyard of a government house in the very exclusive area 1250 Quarter of Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, has created a controversy. Hindu organizations have termed it ‘land jihad’ and demanded action from the district administration. This area is located just one kilometer away from the government residences […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved