img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन की स्थिति पर 5वीं उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

March 04, 2022


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन (Ukraine) से भारतीयों को निकालने (Evacuating Indians) की जारी प्रगति की समीक्षा के लिए पांचवीं उच्चस्तरीय बैठक (5th High level Meeting) की अध्यक्षता की (Chairs) । बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


बैठक के दौरान, जयशंकर और श्रृंगला ने मोदी को निकासी मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई प्रारंभिक सलाह के बाद से 18,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है।

प्रधानमंत्री को भारतीयों की स्थिति के बारे में भी बताया गया, जो ज्यादातर रूसी सीमा के करीब ओदेसा और सूमी क्षेत्रों में फंसे हुए थे और उनकी सुरक्षित निकासी के संभावित तरीकों पर चर्चा की। सूमी रूसी सीमा के पास स्थित है और वहां मुठभेड़ जारी है।मोदी रविवार शाम से लगभग हर दिन बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान के बावजूद लोगों को निकालने पर चर्चा कर रहे हैं।

ऑपरेशन गंगा की निगरानी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों के यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाने के तुरंत बाद निकासी प्रक्रिया में तेजी आई है।

Share:

अमेरिकी सीनेटर का बयान, कहा- रूस में राष्ट्रपति पुतिन की हत्या कर देनी चाहिए

Fri Mar 4 , 2022
डेस्क: रूस और यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine Crisis) के बीच अमेर‍िका के सीनेटर ने सनसनीखेज बयान द‍िया है. अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम (Lindsey Graham) ने कहा है कि किसी को रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हत्या कर देनी चाहिए. लिंडसे ग्राहम ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि पुतिन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved