नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। नरेंद्र मोदी ने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक के पीएम रहने वाले गैरकांग्रेसी नेता बन गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अटल बिहारी बाजपेयी सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। अटल बिहारी बाजपेयी लगातार 2,256 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। 19 मार्च 1998 को अटल बिहारी बाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे, जो लगातार 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे थे। अटल बिहारी बाजपेयी का पहला कार्यकाल 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक का रहा जबकि इनका दूसरा कार्यकाल 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक रहा।
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 2260 दिन तक लगातार प्रधानमंत्री रहे हैं। नरेंद्र मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी और बीजेपी के नेता बन गए हैं। नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 26 मई 2014 से शुरू हुआ है जो अब तक जारी है। गौरतलब है कि साल 2014 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में आई थी तब 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इनका पहला कार्यकाल 2019 में खत्म हुआ, लेकिन एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड बनाते हुए जीत दर्ज कराई और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने।
आजादी के बाद 1947 से लेकर 2020 तक अब तक देश को 15 प्रधानमंत्री मिले हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है। जवाहरलाल नेहरू निधन से पहले यानि 6,130 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे।
जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी देश की दूसरी सबसे ज्यादा समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। देश की पहली महिला के तौर पर इंदिरा के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है। वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक यानि 11 साल 59 दिन तक लगातार पीएम बनी रहीं। उसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम का पद संभाला। इंदिरा गांधी की हत्या से पहले तक 4 साल 291 दिनों तक वह पीएम पद पर बनी रहीं।
इंदिरा गांधी के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह सबसे लंबे समय तक देश के पीएम रहे। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक यानि 10 साल प्रधानमंत्री बने रहे। मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved