नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (14 अप्रैल) को असम के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे असम को करीब लगभग 14,000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर वे गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बिहू नृत्य के विश्व रिकॉर्ड के भी साक्षी बनेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) के मुताबिक प्रधानमंत्री ‘असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट’ (Assam Advanced Health Care Innovation Institute’), पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के ‘रंग घर’ के सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर असम को पहला एम्स देंगे। एम्स, गुवाहाटी पहुंचेंगे और परिसर का निरीक्षण करने के बाद एक सार्वजनिक समारोह में, वह एम्स, गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved