नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा शुक्रवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के बाद समाप्त हो गई। अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद मोदी मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक अमेरिका में रहे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। दौरे के आखिरी दिन मोदी ने न्यूयॉर्क के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फुल मैप बना दिया है।
हिन्दुस्तान के हर कोने के लोग यहां नजर आ रहे हैं। आप यहां दूर दूर से आए हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है। मोदी ने तीन दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेना, योग दिवस को लीड करना, अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलना से लेकर तकनीकी सीईओ से मुलाकात के साथ कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। आइए जानते हैं पीएम मोदी की वो प्रमुख बातें, जो उन्होंने अमेरिका में अपनी तीन दिनों की यात्रा के दौरान कहीं-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved