img-fluid

PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘राम को नहीं मानने वाले अब रावण को ले आए हैं’

December 01, 2022

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजारात में चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘रावण’ उपहास का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीच इस बात को लेकर होड़ है कि कौन उनके खिलाफ सबसे ज्यादा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करेगा. पीएम ने जाहिरा तौर पर मधुसूदन मिस्त्री की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘खड़गे से पहले, कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा था कि पार्टी मोदी को उनकी ‘औकात’ (जगह) दिखाएगी.’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 28 नवंबर की रात अहमदाबाद शहर के बेहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित किया था, जहां उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सभी चुनावों में लोगों से अपना चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं. उन्होंने कहा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.’

गुजरात में पंचमहल जिले के कलोल कस्बे में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं के बीच होड़ है कि कौन मेरे लिए सबसे अधिक अपशब्दों का इस्तेमाल करेगा. जो लोग भगवान राम के अस्तित्व में कभी विश्वास नहीं करते थे, वे अब रामायण से (राक्षस राजा) रावण ले आए हैं. और, मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कभी भी पश्चाताप व्यक्त नहीं किया, मेरे लिए इस तरह के अपशब्दों का उपयोग करने के बाद माफी मांगने की बात तो भूल ही जाइए. कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. एक रामभक्त को रावण कहना गलत है. ये लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा.’ पीएम आज अहमदाबाद में 50 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, जो शाम 3:30 बजे शुरू होगा और रात 9:45 बजे चांदखेड़ा में समाप्त होगा.


प्रधानमंत्री बोले- मैं गुजरात का बेटा हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी कुत्ते की मौत मरेंगे, दूसरे ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे. कोई रावण कहता है, तो कोई कॉकरोच कहता है. गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, उससे कांग्रेस परेशान है. कांग्रेस के एक नेता यहां आए और कहा कि हम इस चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे. कांग्रेस को लगा कि अभी और कहने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को यहां भेजा. मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें वही कहना पड़ा होगा, जो उनसे कहा गया था. कांग्रेस को नहीं पता कि गुजरात राम भक्तों का राज्य है. यहां आकर उन्होंने कहा कि मोदी 100 सिर वाला रावण है. मैं गुजरात का बेटा हूं. इस राज्य ने मुझे जो गुण दिए हैं, मुझे जो ताकत दी है…उन्हीं से अब इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं.’

मल्लिकार्जुन खड़के ने क्या कहा था?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की रैली में कहा, ‘क्या मोदी यहां आकर म्युनिसिपैलिटी में काम करने वाले हैं. मुसीबत में मदद करने वाले हैं. आप तो प्रधानमंत्री हैं. आपको जो काम दिया गया है, वह काम करिए. उसे छोड़कर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन, एमएलए इलेक्शन, हर वक्त अपनी ही बातें करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देख कर वोट दो. तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. कॉर्पोरेशन इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना…हर जगह. कितने हैं भाई…क्या आपके रावण के जैसे 100 सिर हैं क्या. समझ में नहीं आता.’ गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की कुल 182 सीटों में से 89 पर 1 दिसंबर को मतदान हो रहा है. कलोल समेत बाकी बची 93 सीटों पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

Share:

यश स्टारर KGF फेम अभिनेता की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती; ICU में चल रहा इलाज

Thu Dec 1 , 2022
मुंबई: यश स्टारर और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ फेम अभिनेता कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) को हाल ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे और थकावट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved