हरदोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यूपी के हरदोई (Hardoi) में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश यादव के राज में उत्तर प्रदेश में 200 दंगे हुए, लगभग 300 बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी न किसी जिले में कर्फ्यू लगा. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ. फर्क साफ है. सोच ईमानदार है, काम दमदार है और काम असरदार है.
BJP की बंपर जीत के साथ मनेगी होली
पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह, ये जोश हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है. हरदोई की पुण्य भूमि से होली जैसे पवित्र त्योहार का जुड़ाव हम सभी जानते हैं. मुझे पता है इस बार हरदोई और यूपी के लोगों ने 2 बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी कर ली है. पहली होली 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ मनाएंगे. लेकिन अगर 10 मार्च को धूमधाम से होली मनानी है, तो इसकी तैयारी अभी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी, घर-घर जाना पड़ेगा.
बिना बंटे एकजुट होकर किया जा रहा मतदान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण में भी बिना बंटे एकजुट होकर कमल के निशान पर भारी मतदान हो रहा है. आज यूपी के साथ-साथ पंजाब में भी वोट पड़ रहे हैं, वहां के लोग भी पंजाब के विकास, पंजाब की सुरक्षा और देश की अखंडता के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं, बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं.
तुष्टिकरण की राजनीति में रोके त्योहार
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के अगले चरणों की जिम्मेदारी भी आप लोगों ने ले रखी है. जो तुष्टिकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा. हरदोई वालों ने वो दिन देखें हैं कि कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी.
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था? व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था. राहजनी, छिनैती और लूट आम बात हो गई थी. लोग कहते थे ‘दिया बरे’ घर लौट आओ. बुरी तरह चुनाव हार रहे इन घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे. लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है- यूपी का विकास, देश का विकास.
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो किसी एक खानदान की सरकार नहीं है. दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है. ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है. हमनें 5 साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है. लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में गरीब के लिए काम तब शुरू हुआ, जब 2017 में आपने यहां डबल इंजन की सरकार बनाई. इन पांच सालों में हमने हरदोई के करीब 70 हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए हैं. इनके समय में गरीबों के लिए मात्र 34 हजार शौचालय बने. लेकिन सीएम योगी के आने बाद 5 लाख शौचालय बनाए गए. कहां 34 हजार और कहां 5 लाख! ये पैसा कहां जाता था?
उन्होंने कहा कि मुझे बराबर याद है कि उत्तर प्रदेश में बिजली अगर आती है तो एक जमाने में खबर बन जाती थी. बिजली का जाना स्वाभाविक था, जैसे घर में साल में कभी मेहमान आ जाए, वैसे यहां बिजली मेहमान की तरह आती थी. घोर परिवारवादी, आपको बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं. जिनके काले कारनामे ही अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो परिवारवादी कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved