भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में होने वाला 500 मटीर का रोड शो स्थगित हो गया है. भोपाल में बारिश की संभावना और खराब मौसम के कारण अब रोड शो नहीं होगा. पीएमओ ने पहले भी उनका रोड शो रद्द कर दिया था. दूसरी बार रोड शो राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक निकाला जाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह करीब 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10:15 बजे पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी बाय रोड रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएंगे.
यहीं वे इंदौर-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बताया जाता है कि, इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना किया जाएगा. जबकि, जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर-2 से चलाया जाएगा. देश भर में चल रही वंदे भारत ट्रेन की प्रदर्शनी प्लेटफार्म नंबर-1 पर लगेगी. भोपाल रेल मंडल प्रबंधन 24 जून से प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 25 जून से प्लेटफॉर्म नंबर-2 बंद कर दिया है. इस दौरान प्लेटफार्म क्रमांक-1 की ओर दोपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद है. यहां ड्रॉप एंड गो की सुविधा भी पूरी तरह से बंद है. यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-5 से स्टेशन पर जा सकेंगे. गाड़ियों की आवाजाही के लिए सेकंड एंट्री बीएचएल साइड से होगी.
शहडोल भी जाएंगे पीएम मोदी
भोपाल आने से पहले पीएम मोदी शहडोल जाएंगे. वे शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे यहं के लालपुर मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी यहीं से 17 राज्यों के लिए सिकलसेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ भी करेंगे. अन्य योजनाओं में हितग्राही को लाभ वितरण करेंगे. पीएम मोदी शहडोल के पकरिया गांव के जल्दीटोला में भोज करेंगे. यहां उस भोज की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
स्थानीय भोजन करेंगे पीएम मोदी
राज्य सरकार ने उनका मेन्यू तैयार कर लिया है. इस मैन्यू के मुताबिक, पीएम मोदी को पेय पदार्थ के लिए रोजलेट्टा (अमरु) का शरबत, बेल शरबत, आम का पना दिया जाएगा. इसके अलावा मैन्यू में कोदो भात, कुटकी खीर, ज्वार मक्के की रोटी, इंद्रहर की कढ़ी, कमल ककड़ी की सब्जी, हल्दी का अचार और महुआ के व्यंजन में खीर या लड्डू को शामिल किया गया है. सारा खाना चूल्हे पर बनेगा. सारे भोजन की जांच पीएम के सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जाएगी. पीएमओ से सहमति मिलने के बाद ही इसे भोजन के लिए परोसा जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved