img-fluid

सऊदी अरब से लौटते वक्त बदला PM मोदी के विमान का मार्ग, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को छोड़ा

  • April 23, 2025

    नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़ दी। उन्होंने तत्काल भारत वापसी की। भारत वापसी के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने पीएम मोदी के विमान का मार्ग बदल दिया। यह विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजरा। विमान भारतीय प्रायद्वीप से गुजरात के रास्ते दिल्ली पहुंचा। जबकि सऊदी अरब जाते वक्त विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा था।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब गए थे। मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया। इसके बाद दौरा बीच में छोड़कर उन्होंने भारत वापसी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया। प्रधानमंत्री आधी रात के बाद करीब दो बजे भारत के लिए रवाना हुए।


    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को स्वदेश लौटने वाले थे। पीएम नरेंद्र मोदी का विमान जब स्वदेश लौट रहा था तो उसने रास्ता बदल लिया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक प्रधानमंत्री के भारतीय वायुसेना के बोइंग 777-300 विमान ने मंगलवार सुबह रियाद जाते समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को पार किया था, लेकिन वापस आते समय बड़ा चक्कर लगाया।

    वापसी में यह अरब सागर के ऊपर से सीधा उड़ान भरकर भारतीय प्रायद्वीप को पार करता हुआ गुजरात से प्रवेश करता हुआ वापस दिल्ली पहुंचा। इस मार्ग से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचा गया। माना जा रहा है कि आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के लिहाज से विमान का मार्ग बदला गया। नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद पीएम मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की। इससे पहले, पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर जरूरी कदम उठाने और कश्मीर पहुंचाने के निर्देश दिए।

    Share:

    इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का काउंटडाउन शुरू

    Wed Apr 23 , 2025
    आईटी कॉन्क्लेव -2025 की सारी तैयारियां पूरी आईटी सेक्टर्स वालों को मिलेंगी कई नई सौगातें इंदौर। शहर में होने जा रहे एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव -2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इंदौर सहित मध्यप्रदेश आईटी सेक्टर्स की दशा और दिशा बदलने वाले इस कॉन्क्लेव के आयोजन में अब सिर्फ चंद दिन ही बाकी हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved