वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फिलहाल अमेरिका (America) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) सहित विश्व के नेताओं से अलग-अलग से बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके अलावा, फलस्तीनी लोगों के लिए भारत के समर्थन की फिर से पुष्टि की।
बता दें, मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क में हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर नेताओं से मुलाकात की।
भारत और नेपाल के बीच दोस्ती बहुत मजबूत: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘न्यूयार्क में नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। भारत और नेपाल के बीच दोस्ती बहुत मजबूत है। हम अपने संबंधों को और अधिक गति देने के लिए तत्पर हैं। हमारी बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही।’
दोनों नेताओं ने सदियों पुराने…
वहीं, विदेश मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी। एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूएनजीए के मौके पर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। यह दोस्ती को गहरा करना है। दोनों नेताओं ने सदियों पुराने, बहुआयामी और विस्तारित साझेदारी के सभी क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने के लिए आपसी हित के मामलों पर चर्चा की।’
नेपाल के नए प्रधानमंत्री ओली ने तोड़ा दस्तूर
नेपाल में परंपरा रही है कि जब भी वहां नया प्रधानमंत्री चुना जाता है या नए पीएम के तौर पर जो भी शपथ लेता है, वह अपनी पहली विदेश यात्रा भारत की करता है। मगर ओली ने पड़ोसी देश जाने की परंपरा तोड़ते हुए यूएनजीए के 79वें सत्र में शामिल होने के लिए अपनी पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका आए हैं।
ओली ने मंच एक्स पर कहा, ‘यूएनजीए के 79वें सत्र से इतर भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ सार्थक बैठक हुई। बैठक के दौरान, द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई।’
फलस्तीनी राष्ट्रपति से मुलाकात कर क्या बोले पीएम?
इसके अलावा, पीएम मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से भी मुलाकात की और फलस्तीनी लोगों के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया। विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर फलस्तीन के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और फलस्तीन के लोगों के लिए भारत के निरंतर समर्थन की फिर से पुष्टि की।’
इनसे भी की मुलाकात
वहीं, प्रधानमंत्री ने कुवैत के वली अहद शेख सबा खालिद अल सबाह से भी मुलाकात की और ऐतिहासिक संबंधों एवं लोगों से लोगों के बीच संपर्क को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक्स पर कहा, ‘भारत-कुवैत संबंधों में नई प्रगति हो रही है। पीएम मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर कुवैत के प्रिंस एचएच शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने तथा लोगों के बीच मजबूत संपर्क के तरीकों पर चर्चा की।’
इससे पहले दिन में मोदी ने एक गोलमेज सम्मेलन में अमेरिका के शीर्ष तकनीकी नेताओं और सीईओ के साथ बातचीत की। वहीं, उन्होंने न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड पर खचाखच भरे नासाउ वेटरन्स कोलिजियम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved