• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी की अमित शाह-शिवराजसिंह के साथ बैठक, किसान आंदोलन को लेकर भी हुई बात!

  • December 15, 2024

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के साथ एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में जेपी नड्डा (JP Nadda) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की इस मीटिंग में महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई.



    बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व डिप्टी अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि आखिर महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार कब होगा. आज यानी 15 दिसंबर को राज्य में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.

    दिल्ली मार्च की कोशिश में लगे हैं किसान
    किसानों के आंदोलन की बात की जाए तो पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि वह अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च निकालना चाहते हैं. अब तक दो बार वह दिल्ली कूच को लेकर कोशिश कर चुके हैं, जिसमें 101 किसानों के जत्थे ने दिल्ली जाने का प्रयास किया है. हालांकि, पुलिस ने दोनों ही बार किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया है.

    आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवाल
    शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के साथ-साथ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था, जिसे आज 20 दिन हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उनके अनशन को खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल की जा चुकी है.

    Share:

    विराट कोहली की टीम के कप्‍तान बनना चाहते है रजत पाटीदार, बोले- टीम में मिले मौके को भुना...

    Sun Dec 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Indian batsman Rajat Patidar)का अंतरराष्ट्रीय करियर(International career) उस तरह आगे नहीं बढ़ पाया, जैसा वह चाहते थे, लेकिन मध्य प्रदेश के बल्लेबाज (Madhya Pradesh batsman)को घरेलू मैचों के जरिए फिर से मौका हासिल कर भारतीय टीम की जर्सी पहनने का भरोसा है। इस बीच रजत पाटीदार ने ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved