नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के साथ एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में जेपी नड्डा (JP Nadda) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की इस मीटिंग में महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई.
दिल्ली मार्च की कोशिश में लगे हैं किसान
किसानों के आंदोलन की बात की जाए तो पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि वह अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च निकालना चाहते हैं. अब तक दो बार वह दिल्ली कूच को लेकर कोशिश कर चुके हैं, जिसमें 101 किसानों के जत्थे ने दिल्ली जाने का प्रयास किया है. हालांकि, पुलिस ने दोनों ही बार किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया है.
आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवाल
शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के साथ-साथ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था, जिसे आज 20 दिन हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उनके अनशन को खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल की जा चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved