img-fluid

पीएम मोदी का मेडिटेशन महज मीडिया अटेंशन पाने के लिए है – टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

June 01, 2024


पटना । टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) ने कहा कि पीएम मोदी का मेडिटेशन (PM Modi’s Meditation) महज मीडिया अटेंशन पाने के लिए है (Is just to get Media Attention) । बॉलीवुड स्टार और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में कदमकुआं की बूथ संख्या 380 पर अपना वोट डाला। सांसद ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग साधना पर सवाल उठाया। मीडिया से बात करते हुए टीएमसी सांसद ने पीएम की योग साधना पर कहा, ‘’यह आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार करने का एक तरीका है। लोग कह रहे हैं कि वह मेडिटेशन कर रहे हैं, मगर यह सब वह मीडिया अटेंशन पाने के लिए कर रहे हैं। यह चुनाव प्रचार का एक हिस्सा है।‘’

मोदी सरकार के 400 के पार वाले नारे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘’400 के पार नारे में कोई दम नहीं है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। सच्चाई यह कि चाहे एससी, एसटी का परिवार हो, किसान हो, महिलाएं हों, महंगाई की मार हों, आसमान छूती डॉलर की कीमत हो, गिरता रुपया हो क्यों न हो, कुल मिलाकर बात यह है कि इस बार यह चुनाव मुद्दा बनाम मोदी है।” उन्होंने कहा कि इस बार देश में मुद्दे बहुत हावी हैं। सारे मुद्दे इस बार विपक्ष और रूलिंग पार्टी के पास हैं। उन्होंने कहा कि देश का युवा इस बार विपक्ष के मुद्दों के साथ है। बेरोजगारी और महंगाई की मार को लेकर आज जनता विपक्ष का समर्थन कर रही है।

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी को मुद्दों से भटकाने की कला आती है। शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की साधना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उनके प्रचार का आखिरी हथकंडा है, जिसका भाजपा इस्तेमाल कर रही है। मैं पीएम मोदी और उनके नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब चुनाव नतीजे आने वाले हैं, वह अब जो भी करें, अब काफी देर हो चुकी है।

शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी हैं। तीन बार सांसद रह चुके सिन्हा ने 2022 में तृणमूल में शामिल होने के बाद हुए उपचुनाव में तीन लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। वह 1996 और 2002 में दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे। वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और उसके बाद जहाजरानी मंत्री भी रह चुके हैं।

Share:

कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर हो रही बैठक में चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की रणनीति तय होगी

Sat Jun 1 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर हो रही बैठक में (In the meeting being held at the residence of the Congress President) चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की रणनीति (The Strategy of the India Alliance after the elections) तय होगी (Will be Decided) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली स्थित आवास पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved