नई दिल्लीः 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय (party headquarters) पर शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) के दौरों को लेकर प्लान (Plan) तैयार किया गया है.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों में ताबड़तोड़ रैली करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देशभर में दौरे को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में जनता को रामलला के दर्शन कराने को लेकर भी चर्चा की गई है. हजारों लोगों को हर एक जिले से दर्शन कराने की प्लानिंग की गई है.
सूत्रों के मुताबिक दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने को लेकर बीजेपी ने ज्वाइनिंग कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी जिन नेताओं पर मुहर लगाएगी, उसे ही पार्टी में शामिल किया जाएगा. पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देशभर के 150 नेता शामिल होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved