• img-fluid

    PM मोदी की कर्मभूमि वाराणसी SEO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी घोषित

  • September 17, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कर्मभूमि वाराणसी शहर (Varanasi City) को शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization-SCO) की पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी (cultural and tourism capital) घोषित (Declared) किया गया। एससीओ के नेताओं ने वाराणसी को वर्ष 2022-23 के लिए समूह की पहली ‘पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी’ के रूप में समर्थन दिया। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।

    क्वात्रा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी 2022-23 के दौरान वाराणसी को एससीओ पर्यटक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मान्यता देने के लिए सभी सदस्य देशों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘यह भारत और क्षेत्र के बीच अधिक सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों के द्वार खोलता है।


    विदेश सचिव ने कहा कि वाराणसी को मिली इस पहचान का जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्वात्रा ने कहा कि एससीओ ने भारत की पहल पर ‘स्टार्टअप’ और नवोन्मेष पर एक विशेष कार्य समूह स्थापित करने का भी फैसला किया है।

    क्या है एससीओ?
    एससीओ का मुख्यालय बीजिंग में है। एससीओ आठ देशों की सदस्यता वाला एक आर्थिक एवं सुरक्षा गठबंधन है, जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं। 9 जून, 2017 को भारत और पाकिस्तान ने इसकी सदस्यता ली। इस साल का एससीओ शिखर सम्मेलन शुक्रवार को ही खत्म हुआ है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान गए हुए थे।

    Share:

    देश में 70 साल बाद हो रही चीतों की वापसी, PM मोदी आज बर्थडे पर देंगे गिफ्ट

    Sat Sep 17 , 2022
    श्योपुर। भारत (India) में 70 साल बाद (70 years later) फिर से चीतों (Cheetah Coming to India) की वापसी होगी। देश से लुप्त हो चुके चीतों को नामीबिया (Namibia) से लाकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Kuno Wildlife Sanctuary) में शनिवार को छोड़ा जाएगा। नामीबिया की राजधानी विंडहोक से आठ चीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved