नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर जाएंगे. यहां पीएम मोदी का सेरेमोनियल स्वागत होगा. पीएम मोदी का ये दौरा भारतीय पीएम की ओर से 43 साल बाद हो रही है. कुवैत के क्राउन प्रिंस से सितंबर में पीएम की मुलाकात हुई थी.
विदेश मंत्रालय में सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने इस दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर 21 और 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा करेंगे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है और इसलिए, यह काफी महत्व रखती है.”
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और वे कुवैत के नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय चर्चा करेंगे. विदेश सचिव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर और कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. क्राउन प्रिंस प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved