img-fluid

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

  • February 08, 2025

    नई दिल्ली दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है। यह विकास और सुशासन की जीत है। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए उनकी पार्टी की सरकार लगातार काम करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बीजेपी के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने बहुत मेहनत की है और इस शानदार नतीजे तक पहुंचे हैं। हम और भी जोश से काम करेंगे और दिल्ली के शानदार लोगों की सेवा करेंगे।


    प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। पीएम ने कहा कि मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

    बता दें कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में बुरी तरह से हार हुई है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हार स्वीकार कर ली है। अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट जीत नहीं पाए। जबकि मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा। मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं।

    Share:

    मुख्यमंत्री आतिशी ने रख ली AAP की 'लाज', कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को हराया

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी चुनाव हार गई हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम आतिशी 3500 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती हैं। वह कभी आगे हो रहीं थी तो कभी रमेश बिधूड़ी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved