• img-fluid

    तमिलनाडु के साथ PM Modi का गहरा रिश्ता, 32 साल पुरानी तस्वीरें आईं सामने

  • April 03, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अक्सर जब किस जगह से पुराना नाता बताते हैं, तो इसके गहरे मायने होते हैं। हाल में ही पीएम मोदी (PM Modi) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) को लेकर कहा था कि उनका तमिलनाडु (Tamil Nadu) से पुराना रिश्ता रहा है। इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) की 32 साल पुरानी एकता यात्रा (32 years old Ekta Yatra) की तस्वीरें सामने आई हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने दौरों और कार्यक्रमों की तस्वीरें व वीडियो साझा करने वाले एक्स हेंडल मोदी आर्काइव ने 1991 की एकता यात्रा की तस्वीरें और न्यूज क्लिप साझा की हैं। पीएम मोदी उस समय इस यात्रा के आयोजक थे और यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी।


    भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के परिजनों ने सौंपा था तिरंगा
    यात्रा की शुरुआत में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के परिजनों ने उन्हें श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने के लिए सौंपा था। इसके अलावा इन तस्वीरों में परमवीर चक्र विजेता कॉन्सेटबल अब्दुल हामिद के बेटे जुबैद अहमद और अली हसन भी मौजूद थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और उस समय के भाजपा अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर भी इन तस्वीरों में दिखते हैं। इसके भाजपा के साधारण कार्यकर्ता के तौर पर नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को लेकर अखबारों में छपी कतरनें भी दिखाई गई हैं।

    लेख किया साझा
    मोदी आर्काइव पर 13 दिसंबर 1991 का एक अखबार में प्रकाशित लेख भी है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह नरेंद्र मोदी कन्या कुमारी से श्रीनगर तक जाएंगे और श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे। इसी लेख में बताया गया है कि शहीद भगत सिंह के भाई राजिंदर सिंह और राजगुरु के भाई देवकीनंदन भी वहां मौजूद थे और मोदी को श्रीनगर में झंडा फहराने को कहा था। हाल में ही एक साक्षात्कार में भी पीएम मोदी ने कहा था कि तमिलनाडु से उनका रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है।

    Share:

    टूरिस्ट वीजा पर रूस गए 7 भारतीयों को जबरन जंग में उतारा, MP ने की सुरक्षित वापसी की मांग

    Wed Apr 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine war) में पटियाला के एक नौजवान समेत सात भारतीयों (Seven Indians) को जबरन फौज में भर्ती (Forced recruitment into the army) कर जंग के मैदान में उतारने के मामले में पटियाला से सांसद (Patiala MP) परनीत कौर (Preneet Kaur) ने बड़ा कदम उठाया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved