• img-fluid

    विधायक दल की बैठक में आया PM मोदी का फोन और नीतीश कुमार इस्तीफा देने राजभवन निकल गए

  • January 28, 2024

    पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार (Bihar) के सीएम (CM) के पद से इस्तीफा (resign) दे दिया है. रविवार को पटना में हुई जदयू (JDU) के विधायक दल (legislative party) की बैठक में नीतीश कुमार को किसी भी फैसले के लिए पार्टी के विधायकों ने अधिकृत किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा संबंधित ये फैसला लिया.

    नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के ठीक बाद राजभवन जाकर अपना इस्तीफा गर्वनर को दिया. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफा देने के बाद से बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कुमार एक बार फिर से करीब 2 साल के बाद अपने पुराने घर यानी एनडीए में जा रहे हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार में अगस्त 2022 में सीएम पद की शपथ ली थी.


    जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार इस इस्तीफे के बाद फिर से एक बैठक करेंगे. इस बैठक में ही नई सरकार के गठन की सारी कवायद पूरी होगी. नीतीश कुमार राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद आज ही शाम को एक बार फिर से बिहार के सीएम की कुर्सी संभालेंगे लेकिन इस बार वो एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे.

    जानकारी के मुताबिक पटना के गवर्नर हाउस में शाम 4 बजे ये शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार में बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाये जाने की खबर है. नीतीश कुमार इस बार सीएम बनेंगे तो वो 9वीं बार इस पद की शपथ लेंगे.

    Share:

    भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, 3 लाख लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

    Sun Jan 28 , 2024
    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने राजधानी जयपुर (Jaipur) को बड़ी सौगात दी है. जयपुर के झोटवाड़ा इलाके की पेयजल समस्या (drinking water) के समाधान के लिए एक साथ दस उच्च जलाशयों (ten high reservoirs) का शिलान्यास किया गया है. वहीं इसके साथ ही करीब 560 किमी पाइप लाइन बिछाने का भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved