नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है.
बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे (15 to 18 year olds Start Vaccination) हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी. वहीं, एहतियात की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स (Healthcare and Frontline Workers) को वैक्सीन की Precaution Dose भी शुरू की जाएगी. इसकी शुरुआत अगले साल 10 जनवरी से की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था. ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है. आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है.