अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की चाची नर्मदाबेन मोदी (Narmadaben Modi) की कोरोना (Corona) से मौत हो गई. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. पीएम मोदी(PM Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) ने इस बात की जानकारी दी. नर्मदाबेन मोदी (Narmadaben Modi) की उम्र 80 साल थी और वो पीएम मोदी(PM Modi) के पिता दामोदर दास मोदी के भाई की पत्नी थीं.
नर्मदाबेन मोदी (Narmadaben Modi) अपने बेटे के साथ अहमदाबाद के न्यू रनिप इलाके में रहती थीं. उन्हें कोरोना का संक्रमण(Corona Infection) हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. पीएम मोदी(PM Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी ने बताया कि उनकी चाची नर्मदाबेन को 10 दिनों पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला था कि वो कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं थीं. उन्होंने बताया कि उनकी चाची ने आज अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. प्रह्लाद मोदी ने बताया कि नर्मदाबेन मोदी उनके पिता दामोदर दास मोदी के भाई जगजीवन दास मोदी की पत्नी थीं. उनके चाचा जगजीवन दास की कई साल पहले मौत हो गई थी. वो अपने बेटे के साथ अहमदाबाद में ही रहती थीं.