नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा को जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि यहां कुछ सदस्यों ने कहा था कि यदि कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता? इसके जवाब में मोदी ने गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र में परिवारवाद नहीं होता, आपातकाल न लगता, सिखों का नरसंहार नहीं होता, कश्मीरी पंडित नहीं होते।
पीएम मोदी ने आरोप लगया कि कांग्रेस ने देश का विकास नहीं होने दिया। हमारी सोच कांग्रेस की तरह संकीर्ण नहीं है। हमारी सोच में राष्ट्रवाद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता।
पीएम ने बताया- कांग्रेस न होती तो क्या-क्या न होता
मजरूह सुल्तानपुरी को जेल में डाला गया
पीएम ने अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर सरकार के रवैये की आलोचना के जवाब में कहा पं. नेहरू के पीएम कार्यकाल में ख्यात शायर मजरूह सुल्तानपुरी को एक गीत लिखने पर एक साल तक जेल में रखा गया था। इसी तरह उन्होंने प्रो. धर्मपाल को जेल में डालने की घटना का भी जिक्र किया।
कांग्रेस को नेशन से भी तकलीफ, इसलिए नाम बदल ले
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को नेशन से भी समस्या है। पीएम ने कहा, ‘अगर ऐसा है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों है? अगर अब नई सोच आई है तो पार्टी का नाम बदल लीजिए और फेडरेशन ऑफ कांग्रेस कर अपने पूर्वजों की गलती सुधार दीजिए।
100 बार राज्य सरकारें बर्खास्त की गईं
पीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों में राज्यों की 100 सरकारों को बर्खास्त करने व राष्ट्रपति शासन लगाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंध्र के पूर्व सीएम टी. अंजैया को एक पीएम के बेटे की यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर सही प्रबंध नहीं होने पर ही हटा दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved