img-fluid

देशवासियों से PM मोदी की अपील, आज जवानों की वीरता के नाम जलाएं एक दीया

November 04, 2021

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बार भी दिवाली की खुशियां सेना के जवानों के साथ बांट रहे हैं. इस त्योहार को मनाने के लिए पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी जवानों के बीच पहुंचे हैं. नौशेरा में पहुंचकर पीएम मोदी ने देश के जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जवानों को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री की यात्रा और दीपों के त्योहार को लेकर जहां पूरे देश की सुरक्षा चाक चौबंद है. वहीं जवानों के बीच भी पीएम मोदी की यात्रा को लेकर उत्साह दिख रहा है. पीएम के संबोधन के दौरान कई बार भारत माता की जय के नारे भी लगे.


जवानों के लिए सेना में जाना नौकरी नहीं साधना: PM मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सेना में दूसरों के लिए करुणा का भाव है. देश पर आने वाली हर आपदा, विपदा और महामारी में भी सेना जनमानस की मदद करती है. भारत की सेना में देश का विश्वास अटूट है. मेरे देश के जवानों के लिए सेना में जाना कोई नौकरी नहीं, साधना है.

सेना में बढ़ी देश की बेटियों की भूमिका
अपने संबोधन में भी पीएम ने कहा कि पहले देश के जवानों के लिए जब हथियार खरीदने होते थे, तब हमेशा दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है. अब देश के अंदर ही अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सेना में बेटियों की भागीदारी बढ़ने पर खुशी जताते हुए इस संदर्भ से जुड़े उदाहरण भी पेश किए.

Share:

जब जेल में बंद थे Aryan Khan तो राहुल गांधी ने लिखी थी शाहरुख को चिट्ठी, कही ये बात

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली: मुंबई की ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी (NCB) ने जब बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों पर शिकंजा कसा था. उस एपिसोड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद केस से जुड़े आरोपियों को जमानत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved