img-fluid

पीएम मोदी ने चुनाव तारीखों की घोषाणा से पहले देश के नाम लिखा पत्र, जनता को दिया ये संदेश

March 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा. चुनाव आयोग (election Commission) दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी. लोकसभा चुनाव की शुरुआत अप्रैल के मध्‍य से हो सकती है और मई अंत तक कई चरणों में चुनाव हो सकते हैं.

चुनाव की तारीखों के ऐलान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक लेटर के जरिए देश के नाम संदेश जारी किया है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे और आपके संबंधों को एक दशक पूरा हो गया है. आपका समर्थन हमें लगातार मिलता रहेगा, ऐसा मुझे विश्वास है. राष्ट्र निर्माण के लिए हम लगातार मेहनत करते रहेंगे, ये मोदी की गारंटी है.”


पीएम मोदी ने अपने पत्र की शुरुआत करते हुए कहा, “मेरे प्रिय पारिवारिक सदस्य, हमारे और आपका साथ एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है. 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन मुझे प्रेरित करता है. लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ये परिवर्तनकारी परिणाम गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक दृढ़ सरकार द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच, आयुष्मान भारत के माध्यम से फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट, किसानों को वित्तीय सहायता, मातृ वंदना योजना के जरिए महिलाओं को सहायता और कई अन्य प्रयासों की सफलता केवल उस भरोसे के कारण संभव हो पाई है जो आपने मुझ पर रखा है.”

पत्र में प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमारा देश परंपरा और आधुनिकता, दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है. पिछले दशक में जहां अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण हुआ, वहीं हमारी समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का भी कायाकल्प हुआ है. आज हर नागरिक को इस बात का गर्व है कि देश आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति का भी जश्न मना रहा है. यह आपके विश्वास और समर्थन का ही नतीजा है कि हम जीएसटी लागू करना, अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून, संसद भवन का उद्घाटन,आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ मजबूत कदम जैसे कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले ले सके. ”

पीएम मोदी ने कहा, “लोकतंत्र की सुंदरता जनभागीदारी या सार्वजनिक भागीदारी में निहित है. यह आपका समर्थन ही है जो मुझे देश के कल्याण के लिए साहसिक निर्णय लेने, महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू करने की अपार शक्ति देता है.

जब हम एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं तो मुझे आपके विचारों, सुझावों और समर्थन की आवश्यकता है और वास्तव में मैं आपका इंतजार करूंगा. मुझे विश्वास है कि हम मिलकर अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
आपको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”

Share:

बाल ठाकरे का बेटा कैसे कर सकता है CAA का विरोध, फडणवीस का उद्धव पर तीखा हमला

Sat Mar 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। महाराष्ट्र (Maharashtra)के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)ने शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) पर उन्हें एक फेल मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) की सरकार मुंबई में उन चीजों को ठीक करने के लिए मजबूर है जिन्हें वर्षों पहले ठीक किया जाना चाहिए था। फडणवीस ने कहा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved