उज्जैन। महाकाल लोक के लोकार्पण (The inauguration of Mahakal Lok) करने के लिए उज्जैन (Ujjain) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की।
इससे पहले महाकाल (Mahakal Lok) मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में थे। सोला पहने मोदी सीधे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। यहां शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने गर्भगृह में मोदी से पूरे विधि विधान से महाकाल का पूजन करवाया। चूंकि शाम को भगवान को जल अर्पित नहीं होता है, इसलिए मोदी ने जलाभिषेक नहीं किया। प्रधानमंत्री ने गर्भगृह में पूजा के बाद वहीं बैठकर माला फेर कर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। प्रधानमंत्री के पूजा के दौरान नंदी हाल में मुख्यमंत्री चौहान, राज्यपाल मंगूभाई और ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठकर उनका इंतजार करते रहे। एजेंसी/हिस
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (World famous Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar) के आंगन में नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार (Vedic chants) के बीच भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। मोदी ने पूरे महाकाल लोक परिसर का भ्रमण […]