नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषकों के पर्व नुआखाई की रविवार को शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक देशवासी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की है। नुआखाई अथवा नवाखाई एक कृषि त्योहार है जिसे मुख्य रूप से देश में पश्चिमी ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा मनाया जाता है। नुआखाई मौसम का नया चावल आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कैलेंडर के अनुसार यह भाद्रपद के महीने के चंद्र पखवाड़े की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
श्री मोदी ने नुआखाई पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा,“नुआखाई का विशेष पर्व हमारे मेहनती किसानों के लिये मनाया जाता है। यह हमारे देश के किसानों की कड़ी मेहनत का ही फल है कि राष्ट्र की अन्न जरुरतें पूरी होती हैं। यह शुभ दिन प्रत्येक देशवासी को स्वस्थ रखे और जीवन में खुशहाली लाए। नुआखाई जोहार!”
The special occasion of Nuakhai is about celebrating the hardwork of our farmers. It is due to their efforts that our nation is fed.
May this auspicious day bring prosperity and good health for everyone.
Nuakhai Juhar!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved