प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री इस दिन काशी को 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) पहुंचकर पीएम जापानी डेलीगेसी की मौजूदगी में 550 प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे.
पीएम मोदी का काशी दौरा लगभग पांच घंटे का होगा लिहाजा तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम इस दौरान बीएचयू आईआईटी मैदान में चार हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही एमसीएच विंग यानी जच्चा बच्चा केंद्र की सौगात देंगे और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत जापान मैत्री का संदेश भी प्रसारित करेंगे.
रुद्राक्ष पर गौर करें तो यह भारत-जापान मैत्री का प्रतीक है. तीन एकड़ के परिसर में बिल्डिंग पर 108 एल्युमिनियम के रुद्राक्ष बने हैं. बिल्डिंग में हाई सिक्योरिटी कैमरा लगे हैं. इसमे एकसाथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. लोग इस इमारत में संगीत कला और नाटक का लुत्फ उठा सकेंगे. पार्किंग में 120 गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम है. प्रधानमंत्री 2015 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ काशी आये थे और उस वक्त रुद्राक्ष की नींव रखी गयी थी. अब रुद्राक्ष में प्रधानमंत्री जापानी डेलीगेसी(Prime Japanese Delegation) के साथ मौजूद होंगे और जापानी एम्बेसडर के साथ भारत-जापान (Indo-Japan) मैत्री के प्रतीक से मैत्री का संदेश देंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved