img-fluid

PM मोदी कल करेंगे राजस्थान और एमपी का दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

October 01, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (2 अक्टूबर) को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी राजस्थान में लगभग 7,000 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएमओ ने कहा, “राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे, जिसे 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. यह संयंत्र प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडर वितरित करेगा. इससे कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन कटौती करने में मदद मिलेगी.

फोर लेन की सड़क का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ ने जानकारी दते हुए कहा, “इसके अलावा पीएम मोदी दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर एनएच-12 (नया एनएच-52) पर फोर लेन की सड़क का उद्घाटन करेंगे, जिसे 1,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. इससे कोटा और झालावाड़ जिलों में परिवहन को आसान बनाने में मदद मिलेगी. सवाई माधोपुर में रेलवे ओवरब्रिज को दो लेन से चार तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला भी रखी जाएगी.”


पीएमओ की तरफ से कहा गया, “पीएम मोदी कई रेलवे परियोजनाओं, पर्यटन सुविधाओं और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा के एक स्थाई परिसर का उद्घाटन करेंगे. मध्य प्रदेश के ग्वालियर की अपनी यात्रा के दौरान पीएम दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि पीएम मोदी 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.”

गृह प्रवेश समारोह की करेंगे शुरुआत
इसके साथ ही पीएम मोदी हर परिवार के लिए पक्का मकान सुनिश्चित करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से अधिक घरों के गृह प्रवेश समारोह की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घरों का भी उद्घाटन करेंगे.

सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने पर सरकार के ध्यान के हिस्से के रूप में पीएम मोदी ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा. पीएम मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे और कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शुरुआत करेंगे. मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Share:

राजधानी अंकारा में तुर्की की संसद के पास आतंकवादी हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल

Sun Oct 1 , 2023
अंकारा । राजधानी अंकारा में (In Capital Ankara) तुर्की की संसद के पास (Near Turkish Parliament) आतंकवादी हमले में (In Terrorist Attack) दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए (Two Police Officers Injured) । देश के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने रविवार को तुर्की की संसद के पास हुआ विस्फोट एक “आतंकवादी हमला” था, जिसमें दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved