नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 26 जुलाई (July 26 ) को लद्दाख के द्रास (Drass) दौरे पर जाएंगे, जहां पीएम करगिल विजय के 25वीं वर्षगांठ की रजत जयंती समारोह (silver jubilee celebrations) में भाग लेंगे. इस दौरान पीएम वॉर मेमोरियल (War Memorial) पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और शहीदों की विधवाओं से बातचीत करेंगे. 1999 के युद्ध में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत की जीत के 25 साल पूरे होने के मौके पर द्रास में तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जाएगा जो 24 से 26 जुलाई तक चलेगा.
लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने सोमवार 22 जुलाई को सचिवालय में बैठक की है. जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी की करगिल युद्ध स्मारक द्रास की यात्रा की व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा की है.
The Hon’ble Lt Governor Brig (Dr) BD Mishra (Retd) held a meeting at the Lieutenant Governor’s Secretariat to discuss the arrangements for Hon'ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi’s visit to the Kargil War Memorial Drass.@PMOIndia pic.twitter.com/29juTpfrhK
— Office of the Lt. Governor, Ladakh (@lg_ladakh) July 21, 2024
इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी शामिल होंगे. लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा 24 जुलाई को डीआरए का दौरा करेंगे और 26 जुलाई को प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
द्रास पहुंचने के बाद पीएम पुष्पांजलि समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद वॉल ऑफ फेम का दौरा करेंगे. वह करगिल युद्ध की कलाकृतियों के संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे और शीर्ष सेना कमांडरों द्वारा उन्हें करगिल युद्ध के बारे में जानकारी दी जाएगी.
युद्ध में शहीद हुए थे 500 भारतीय सैनिक
साथ ही पीएम मोदी शिंकू ला टनल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और करगिल युद्ध स्मारक से दिल्ली रवाना होने से पहले सभा को भी संबोधित करेंगे. लगभग तीन महीने के युद्ध के बाद करगिल की चोटियों पर पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए हर साल 26 जुलाई को द्रास में वॉर मेमोरियल पर करगिल विजय दिवस समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें करीब 500 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved