img-fluid

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, पावर प्रोजेक्ट सीपत-3 की रखेंगे आधारशिला

  • March 30, 2025

    रायपुर. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में एनटीपीसी (NTPC) के 800 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (power project) सीपत-3 (Sipat-3) का शिलान्यास करेंगे। इसकी शुरुआत के बाद सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 3,780 मेगावॉट हो जाएगी। इस परियोजना पर कुल 9,791 करोड़ की लागत आएगी।

    इससे छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में बढ़ती विद्युत मांग को पूरा किया जा सकेगा। सीपत चरण-3 में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी से ईंधन की दक्षता बढ़ेगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। एनटीपीसी ने कहा कि तकनीकी उत्थान के साथ-साथ एनटीपीसी सीपत-3 परियोजना में जन कल्याण, सतत विकास और पर्यावरण सुरक्षा पहलों का भी ध्यान रखा जाएगा। यह संयंत्र पर्यावरण संबंधी सभी मानदंडों का पालन करेगा।


    सात रेलवे परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
    प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिये 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे । 2 हजार 690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

    छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण
    पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं भीड़भाड़ को कम करेंगी। कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी और पूरे क्षेत्र में सामाजिक तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।

    नेशनल हाईवे होंगे अपग्रेड
    छत्तसीगढ़ में सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार लाएगी जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

    पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत 130 स्कूलों होंगे अपग्रेड
    सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने के लिये प्रधानमंत्री दो प्रमुख शैक्षिक पहलों को समर्पित करेंगे जिनमें राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्रीस्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) शामिल हैं। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। ये स्कूल अच्छी तरह से संरचित बुनियादी ढांचे, स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे। रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा।

    3 लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे मकान की चाबी
    ग्रामीण को उचित आवास, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

    पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे ये सौगात
    प्रधानमंत्री 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
    कई बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाएं होंगी शुरू
    आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
    राज्य के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूल समर्पित करेंगे
    सबके लिए आवास के सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का होगा गृह प्रवेश
    प्रधानमंत्री मोदी अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का करेंगे शुभारंभ। सस्ते दर पर मिलेगी रेल यात्रा सुविधा

    Share:

    शोले का सीक्वल बनाना चाहता था सिप्पी परिवार, तय थी कहानी

    Sun Mar 30 , 2025
    मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को बेहतरीन फिल्में देने वाले राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फ्लॉप फिल्म राम गोपाल वर्मा की आग के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने शोले पर आधारित फिल्म बनाई। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की आग के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved