img-fluid

PM मोदी 4 राज्यों में करेंगे धुआंधार दौरा, 36 घंटे में होंगे 12 कार्यक्रम

July 04, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 7 और 8 जुलाई को 4 राज्यों की धुंआधार यात्रा करने वाले हैं. पीएम मोदी इस दौरान छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान (Chhattisgarh, UP, Telangana and Rajasthan) का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की ये यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है, जिसमें वह 36 घंटे के अंदर 5 शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इन 4 राज्यों के दौरे में रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर जाएंगे और वहां 50 हजार करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं.

पीएम मोदी के इस धुआंधार दौरे की शुरुआत 7 जुलाई को होगी. इसके तहत प्रधानमंत्री सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर के विभिन्न छह लेन खंडों की आधारशिला शामिल है. इसके बाद वह एक सार्वजनिक सभा में भाग लेंगे. फिर इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर जाएंगे, जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां से वह 3 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.


गोरखपुर से फिर पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री यहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह NH-56 (वाराणसी-जौनपुर) के चार लेन के चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी फिर मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का भी शिलान्यास करेंगे.

8 जुलाई पीएम मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल तक यात्रा करेंगे. यहां वह नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री एनएच-563 के करीमनगर-वारंगल खंड की फोर लेनिंग की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद, वह वारंगल में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे.

पीएम मोदी फिर वारंगल से बीकानेर जाएंगे, जहां वह अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे. वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर चरण- I के लिए अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे. पीएम मोदी यहां बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद वह बीकानेर में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.

Share:

जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टुटा, क्वालीफायर से बाहर

Tue Jul 4 , 2023
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का वर्ल्ड कप (world cup) खेलने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप क्वालिफायर (world cup qualifiers) से जिम्बाब्वे की टीम बाहर हो गई. सुपर सिक्स के हाईवोल्टेज मैच (high voltage match of super six) में स्कॉटलैंड ने 31 रन से हराकर जिम्बाब्वे का भारत जाने का उसका ख्वाब तोड़ दिया. स्कॉटलैंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved